वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के अजाव गांव में लगा श्रम कार्ड का मेला

चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी के अजॉव गांव में आनंद महाराज के निवास पर लगा ई श्रम कार्ड मेला l इस मेले में ग्रामीणो ने पिछले 2 दिन में अपना ई श्रम कार्ड बनवाने के लिये काफी मात्रा में ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई और जमा लोगों ने अपना ई श्रम कार्ड के द्वारा सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ई श्रम कार्ड रजिस्टर कराया l
श्रम कार्ड बनवाने वालों में मुख्य रूप से परमेश्वर प्रसाद चौबे, संतोष उपाध्याय, अतुल उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार , सुमन, नीतू चौबे, अमित कुमार,शुभम यादव, प्रियांशु चतुर्वेदी, मिथिलेश चौबे, उमाकांत चौबे, हिरेन्द्र, शशांक एवं आदि लोगो ने श्रम कार्ड बनवाया l
यदि आप जाकर श्रम मेले में अपना नाम रजिस्टर नहीं करा पाए तो चिंता का विषय नहीं है आप इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके बाद देश के किसी भी कोने में काम करने वाला कामगार अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे. दरअसल इस कार्ड के लिए 16 से 59 साल का कोई भी शख्स रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन कई तरीकों से आप पंजीकरण कर सकते हैं l
समय-समय पर केंद्र या राज्य सरकारों की तरफ से कई योजनाएं शुरू की जाती है. कोरोना संकट के दौरान लोगों को अनाज वितरण किया गया था. जिसका कई लोगों को फायदा मिला, ठीक उसी तरह श्रमिक इस कार्ड के जरिए देश में कहीं पर भी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.
ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने पर श्रमिक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा. श्रमिक अगर दुर्घटना का शिकार होता है तो मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी