वाराणसी के लिए शुरू हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाड़ी संचालन के पहले दिन कुल १४४ यात्री सवार हुए

वाराणसी। बहराइच से गोंडा होकर बनारस आने वाली ट्रेन का उद्घाटन सोमवार को सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने किया। उद्घाटन होने और ट्रेन रवाना होने पर जिलेवासी काफी खुश दिखें। इंटरसिटी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। तराई के जनपद को इंतजार करा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात बहराइच रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन को फूल/मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया था।

इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को प्रातः ५:१५ बजे रवाना किया। सुबह ५:१५ बजे ट्रेनबहराइच से गोंडा के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व पयागपुर में व्यापारियों के साथ नगर के लोगों ने चालक और गार्ड का फूल मालाओं से स्वागत किया।

बहराइच से बनारस के लिए चलने वाली ट्रेन से जिले के साथ बलरामपुर / श्रावस्ती और गोंडा जनपद के लोगों को लाभ होगा। यह ट्रेन अयोध्या होते हुए बनारस आएगी। इस उल्लासपूर्ण क्षण को साझा करते हुए सांसद अक्षयबर लाल ने इस ट्रेन के साधारण कोच में बहराइच से पयागपुर स्टेशन तक यात्रा की।

इस एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन के पहले दिन बहराइच स्टेशन से कुल १४४ यात्री सवार हुए थे। विदित हो कि रेलवे प्रशासन द्वारा मार्ग विस्तार के उपरांत यह गाड़ी प्रतिदिन निम्न समय सारणी के अनुसार चलाई जाएगी।

२४२१३ वाराणसी→बहराइच एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से १४:१० बजे प्रस्थान कर गोण्डा से २०:२० बजे तथा पयागपुर से २१:०० बजे छूटकर बहराइच २१:४५ बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में १४२१४ बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी बहराइच स्टेशन से ०५:१५ बजे प्रस्थान कर पयागपुर से ०५:४६ बजे तथा गोण्डा से ०६:५० बजे छूटकर वाराणसी १३:४० बजे पहुॅचेगी।

शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय एवं ठहराव यथावत रहेगाइस अवसर पर विधायक नानपारा राम निवास वर्मा / विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी / सदस्य विधान परिषद श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय / मंडल वाणिज्य प्रबंधक / एरिया मैनेजर / गोंडा/ सहायक सुरक्षा आयुक्त / रेलवे सुरक्षा बल / सीडीओ गोंडा / सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर लखनऊ जंक्शन एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update