वाराणसी: लापता कारोबारी की हत्या, दो टुकड़ो में मिला शव, बरामद नहीं हो सका मृतक का सिर!

वाराणसी: लापता कारोबारी दावर वेग की हत्या, दो टुकड़ो में मिला शव, बरामद नहीं हो सका मृतक का सिर!
वाराणसी: काजीपुरा निवासी लापता कारोबारी दावर वेग की हत्या कर दी गई। गुरुवार रात शव का एक टुकड़ा टेंगरा मोड़ के निकट मीरजापुर हाईवे और दूसरा गंगा किनारे बरामद हुआ है। सिर के बरामद न हो पाने से पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने उसे गंगा में फेंक दिया होगा। शव की शिनाख्त के बाद स्वजन की उम्मीदें टूट गईं और परिवार में कोहराम मच गया।
पैकिंग सामानों के कारोबारी दावर वेग की हत्या का सीधा संबंध नौ मई को भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संकुल धारा पोखरा के समीप स्थित कंकड़वाबीर मस्जिद के भीतर खुद को गोली से खुद को उड़ा लेने वाले सीमेंट कारोबारी बब्लू उर्फ हाजी साजिद से होना सामने आया है।
दावर वेग सात मई को स्वजन को यह बताकर निकले थे कि खजुरी कालोनी निवासी बब्लू उर्फ हाजी साजिद से मिलने जा रहा हूं। स्वजन इत्मीनान से थे, लेकिन रात 11 बजे तक दावर नहीं लौटे तो संपर्क करने को कई बार फोन किए, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। देर रात एक बजे मोबाइल बंद हुआ तो आठ मई को लक्सा थाने में रिपोर्ट लिखाई, जिसमें स्वजन जिक्र किए कि बब्लू उर्फ हाजी साजिद से मिलने की बात कहकर दावर घर से निकले थे।
पुलिस जांच की तो सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में साजिद और दावर अपनी-अपनी बाइक से जाते पड़ाव तक दिखे भी थे।पुलिस छानबीन तेज कर पाती, उससे पूर्व ही नौ मई को सीमेंट कारोबारी साजिद ने कंकड़वाबीर मस्जिद के भीतर खुद की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। इधर, 10 मई को पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन (चंदौली जनपद) स्थित वाहन स्टैंड से दावर की बाइक बरामद हो गई।
दावर की नई सड़क स्थित जिस स्थान पर पैकिंग की दुकान है, वह साजिद के ससुरालियों की है।12 मई को जावेद ने अपने भाई दावर के अपहरण की तहरीर दी तो पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धारा में बदल कर जांच शुरू की, लेकिन शायद उससे पूर्व ही दावर की हत्या हो चुकी थी। पुलिस हत्या की ठोस वजह जानने को हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है।