विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये आकर्षक मॉडल, उर्दू कैलियोग्राफी एवं बुक,गावं का प्राचीन एवं अल्ट्रा मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये आकर्षक मॉडल,
उर्दू कैलियोग्राफी एवं बुक,गावं का प्राचीन एवं अल्ट्रा मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। जिले के उसरहटा स्थित कुबा इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि क्राइम ब्रांच प्रभारी कोतवाली शाहगंज जय प्रकाश यादव ने बच्चों का खूब हौसलाफजाई किया।
कई माडलों से छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण का संदेश दिया।
विज्ञान मॉडल में मुख्य रूप से मिसाईल, स्मार्ट टाउन, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी ,माइंड मैप,आईक्यू टेस्ट डिवाइस ,एटीएम,सोलर सिस्टम और इसके साथ ही उर्दू में परिंदों की दुनिया, अल्फाबेट,ग्लोबलाइजेशन, शहरीकरण, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय का थ्रीडी मॉडल,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, कोल माइन एरिया,पवन चक्की कैलियोग्राफी को लोगो ने खूब सराहना की।
विद्यालय परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के में छात्र छात्राओं ने माडल बनाकर पर्यावरण संरक्षण को मौजूदा वक्त की सबसे बड़ी जरूरत बताया। स्कूल के मैनेजर मौलाना अबरार अहमद नदवी और प्रधानाचार्य अनवार अहमद ने सभी आतिथिगण का आभार ब्यक्त किया।साथ ही बच्चों को प्रर्दशनी के लिए तैयार करने और सुचारू रूप से कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए स्कूल के मेंबर ऑफ काउंसिल और टीचिंग स्टाफ का भी आभार ब्यक्त किया।और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके मि0 अब्दुल वाहिद साहब,मि0 जावेद अहमद साहब ,डॉ फारूक ,डॉ मोहम्मद अरशद आदि मुख्य रूप से शामिल थे।