विशाल रैली में हजारों की संख्या में शामिल हुए समाजजन, जय परशुराम के नारे लगे
ख़बर – आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एक्ट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त करने, सवर्ण आयोग का गठन, ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने, गोहत्या निषेध कानून लागू करने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर नीमच के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय परशुराम सेना समस्त सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया था। जिसे लेकर रविवार को दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली गई। जिसमें ब्राह्मण समाज सहित अन्य स्वर्ण समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए। रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई। जो विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फ्रूट मॉर्केट, फव्वारा चौक, बारादरी, नया बाजार, घंटाघर, तिलक मार्ग, जाजू बिल्डिंग होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। जहां रैली आम सभा के रूप में तब्दील हुई।
यहा उपस्थित अतिथियों द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने एट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त किए जाने, स्वर्ण आयोग का गठन,ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने गौ हत्या निषेध कानून बनाने सहित भारत के हर जिले में प्राचीन गुरुकुल को पुनः स्थापित किए जाने मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षको का ग्रेड 1900 से बढ़ाकर 24 किए जाने एससी एसटी एक्ट पर सामान्य पिछड़ा एक्ट बने। जो सामान्य पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा करें व कानून की सहायता प्रदान करें। हिंदू मंदिर एक्ट लागू करने, एकल शिक्षा प्रणाली एक्ट लागू करने और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सरकार द्वारा सुनिश्चित करने एवं उनकी भूमि शीघ्र वापस दिलाए जाने, जैसे मुद्दे को लेकर उद्बोधन दिए गए।