विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के आर.डी.एस नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज कुसाँव,भाऊपुर जौनपुर में 4 फरवरी 2023 को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में ,क्लोज द केयर गैप, का आयोजन किया गया।
यह आयोजन आर.डी.एस ग्रुप के चेयरमैन संदीप सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम परसरा, कुसाँव, गजोखर एवं एस.एस अस्पताल एवं नर्सिंग होम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रविकेश शाक्य (प्राचार्य,) द्वारा की गई।कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. नर्सिंग एवं ए.एन.एम की छात्रों द्वारा पोस्टर एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को कैंसर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसके बाद एक लघु नाटक द्वारा कैंसर के कारक, लक्षण, प्रबंधन एवं बचाव का उल्लेख किया गया।
अंत में सभी लोगों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण में पूजा मद्देशिया, दीपिका, किरन,वंदना यादव, अतुल कुमार मिश्र, अभिषेक मिश्रा आदि के साथ विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे।।