उज्जैन में शादी के 3 दिन बाद एक युवक ने दुल्हन को कमरे में बंद कर खुदकुशी कर लिया। इस घटना से पीड़ित परिवार और अन्य लोग भी हैरान हैं। उज्जैन के पास बड़ोदिया खान में रहने वाले विजय कुमावत की शादी 28 नवंबर को धरमपुरी में रहने वाली मंजू के साथ हुई थी. विजय ने बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात दुल्हन मंजू को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब सुबह इस घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को लगी तो सभी के होश उड़ गए. विजय के रिश्तेदार जगदीश ने बताया कि गुरुवार को दुल्हन को लेने मायके वाले आने वाले थे. इससे पहले दर्दनाक घटना सामने आ गई। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दुल्हन को बंद करने का कारण समझ नहीं आया!
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद ही घटना के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस के मुताबिक विजय ने मां कृष्णाबई से यह जरूर कहा था कि तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन घरवालों को घटनाक्रम की भनक तक नहीं लग पाई। प्राथमिक जांच के दौरान किसी प्रकार का पारिवारिक विवाद भी सामने नहीं आया है। इस मामले में पुलिस रिश्तेदारों से सही जानकारी हासिल कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक दुल्हन को कमरे में बंद करने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस मामले में कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है. बताया जाता है कि मृतक के मोबाइल फोन को लेकर भी पुलिस विवेचना कर रही है।