श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर का मनाया गया दो दिवसीय 10 वां स्थापना दिवस निकाला गया बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा

श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर का मनाया गया दो दिवसीय 10 वां स्थापना दिवस निकाला गया बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा
( सन्तोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलदहिया स्थित श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर का दो दिवसीय 10 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रातः काल बाबा का आरती व पंचामृत से स्नान कराया गया और बाबा को मनमोहक फूलों से युक्त आरक्षित किया गया तत्पश्चात बाबा की आरती की गई तथा पूरे मंदिर परिसर को सुंदर फूलों व तरह-तरह के मौसमी फलों से सजाया गया ।
जिसके पश्चात बुधवार सुबह 11:00 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई जो मलदहिया स्थित परिसर से निकलकर तेलियाबाग , जगतगंज ,लहुराबीर होते हुए मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुआ |
रास्ते भर शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न जगहों पर बाबा की आरती उतारी गई शहनाई के मंगल ध्वनि के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया शोभा यात्रा के मंदिर पहुंचने पर आरती उतारी गई तथा भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया ।
सायंकाल 6:00 बजे से सुंदरकांड का आयोजन हुआ तत्पश्चात बाबा की महाआरती की गई व सायंकाल महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम मिश्रा ,अशोक जयसवाल , रामभजन अग्रहरी ,सोमनाथ विश्वकर्मा , मनीष चौबे , गुलशन कुमार ,आशीष कुमार , उज्जवल कनौजिया , राहुल गुप्ता , सत्य प्रकाश आर्य ,अजय गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||