सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा सनबीम स्कूल लहरता के मालिक की भी गिरफ्तारी हो, कक्षा 3 की बच्ची के साथ बलात्कार जैसी घटना का अभियुक्त को पकड़ कर खानापूर्ति करना घटना को दबाना यह एक साजिश है।
स्कूल में cc tv लगा देने से मालिक दीपक मधोक का जिम्मेदारी खत्म नही होती।
cc tv कैमरा का निगरानी कक्ष में स्टाफ का न होना, उस जगह पर कैमरा निरीक्षक कैमरा कक्ष में होना चाहिये था।
अगर होता तो यह दुर्दांत घटना नही होती।
कैमरा कक्ष में निरीक्षक नही रखना यह प्रवन्धक पर सवाल उठता है।
सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह मांग है जिला प्रशासन और पुलिस आयुक्त से मांग करते है कि स्कूल के मालिक को भी उसी धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए और जेल भेजा जाय, ताकि इस तरह की कभी घटना न हो।
स्कूल फीस में निरीक्षक का भी पैसा लिया जाता है लेकिन उस जगह कर्मचारी की भर्ती नही करना ऐसे वारदात को बढ़ता है। जुर्म दोनों का बराबर है। रसूख वाले लोगो पर कारवाई नही होना यह सरकार की भी लापरवाही है।