सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी किया घोसणा पत्र, लगाई वादों कि झड़िया…पढ़िए खबर!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपना घोषणा पत्र (SP Manifesto) जारी कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन-पत्र )SP Vachan Patra) नाम दिया है। अखिलेश यादव ने सपा के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी ती फसलों पर एमएसपी तय होगा। गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिनों में कर दिया जाएगा। 4 साल में सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा। किसानों को डीएपी खाद की 2 बोरी और यूरिया की 5 बोरी मुफ्त दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं समाजवादी पार्टी के वचन पत्र की खास बातें….पढ़िए।

  • महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
  • 12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे।
  • छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद करेंगे।
  • शिक्षामित्रों को तीन साल के अंदर नियमित करेंगे।
  • शिक्षामित्रों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा।
  • संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।
  • वित्तविहीन शिक्षकों को पांच हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा।
  • किसानों के एक साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • कामधेनु योजना फिर से शुरू की जाएगी। 2027 तक यूपी को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे।
  • गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे।
  • शहीद किसानों के नाम स्मारक बनवाया जाएगा।
  • बीपीएल कार्ड धारकों को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
  • बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे। पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पांच हजार रुपए की लिमिट के साथ शुरू किया जाएगा। गेहूं, चावल, दाल और खाना पकाने के तेल का मुफ्त वितरण किया जाएगा।
  • प्रदेश की शिक्षा प्रणाली के सभी रिक्त पदों पर एक साल के अंदर नियुक्ति की जाएगी।
  • अल्प अवधि व संविदा नियुक्ति को बंद किया जाएगा।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update