प्रयागराज। सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में परीक्षा कराएगा।
परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक तथा दो से पांच बजे तक दो पालियों में होगी। मुख्य परीक्षा के लिए 5964 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो न हो,
वे आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित केन्द्र पर उपस्थित हों अन्यथा उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक अनिवार्य अर्हता रखते हों, वे ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हों। किसी भी स्तर पर प्रक्रिया अथवा अर्हता पूरी न होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।