सरदार सेना के महारैली की तैयारी बैठक संपन्न जनहित संकल्प महारैली होगी ऐतिहासिक|

(सन्तोष कुमार सिंह)
वाराणसी:- जनपद के रोहनिया हरिहरपुर डीएलडब्लू रोड स्थित लॉन में जातीय जनगणना एवं वंचितों के सम्पूर्ण अधिकार के मुद्दे को लेकर सरदार सेना की होने वाली आगामी जनहित संकल्प महारैली हेतु सरदार सेना प्रमुख डा. आर.एस. पटेल ने बैठक कर कार्यक्रम संबंधित तैयारियों का समीक्षा लिया।
बता दें कि सरदार सेना विभिन्न मुद्दों जैसे कि जातीय जनगणना, एससी-एसटी व ओबीसी आरक्षण, निजीकरण का विरोध, 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरदार सेना वाराणसी में जनहित संकल्प महारैली कार्यक्रम की योजना बना रही है जिसकी तैयारी हेतु घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। सरदार सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
2 जनवरी 2022 को होने वाले इस महारैली के माध्यम से सरदार सेना सरकार को निम्न पांच मुद्दों पर ध्यान केन्द्रीत कराना चाहती है जिसमें 1.जातीय जनगणना करना सुनिश्चित किया जाय। 2. एससी, एसटी व ओबीसी के आरक्षण में हुई अनियमितता को बैकलॉग के द्वारा भरा जाय तथा वंचित वर्गों को प्रमोशन में भी आरक्षण दिया जाय एवं निजीकरण को तत्काल रोकते हुए निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाय।
3. 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में पीड़ित एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को तत्काल न्याय दिया जाय। 4. पुरानी पेंशन नीति को बहाल करते हुए तत्काल लागू किया जाय, जब विधायकों एवं सांसदों को पेंशन तो कर्मचारियों को क्यों नहीं? 5. विधान सभा, विधान परिषद व लोक सभा एवं राज्य सभा के निर्वाचनों में पिछड़ों हेतु आरक्षण व्यवस्था तत्काल लागू की जाय।
इस अवसर पर पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगिराज पटेल,राष्ट्रीय प्रचारक डॉ जगदीश्वर पटेल जी, सरदार सेना के राष्ट्रीय सचिव सुधीर पटेल, आरसी पटेल, रामाशीष मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. शिवराम चौहान, प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल मौर्य , प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश वर्मा।