सर्वे में बिहार के लोगों ने दिया ये जवाब: क्या नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव से हाथ मिलाने का फैसला सही है?

जिसमें चौंकाने वाले जवाब सामने आए
बिहार एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार ने लगभग डेढ़ साल बीजेपी के साथ सरकार चलाने के बाद आरजेडी के पाले में जाने का फैसला लिया. हालांकि, बिहार की एनडीए सरकार के सामने कोई बड़ी दिक्कत कई जानकारों को नहीं दिखाई दे रही थी और बीजेपी सब कुछ सामान्य होने की बात कह रही थी. बिहार की जनता ने भी इस औचक सत्ता परिवर्तन का अंदाजा शायद ही लगाया हो.
अब बिहार के एकदम बदले सियासी घटनाक्रम को लेकर एबीपी के लिए सी वोटर ने जनता के बीच जाकर त्वरित सर्वे किया. लोगों से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव से हाथ मिलाने का फैसला सही है? इस सवाल पर चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया. तेजस्वी यादव से हाथ मिलाने के नीतीश कुमार के फैसले को 44 फीसदी लोगों ने सही बताया जबकि 56 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन नहीं किया, उन्होंने फैसले को गलत बताया.
सर्वे में इन सवालों पर जनता का मत
कि चिराग को बैठक में बुलाने के कारण बीजेपी से नीतीश का रिश्ता टूटा. वहीं, 30 फीसदी लोगों ने कहा कि बिहार में मंत्रियों के बीच मतभेद के कारण बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटा. सर्वे में जब पूछा गया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में से किसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए तो करीब 56% लोगों ने तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगाई, वहीं, 44 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार का नाम लिया है.
एक और सवाल कि क्या नीतीश कुमार को चुनाव में जाना चाहिए पर 45 फीसदी लोगों ने हामी भरी जबकि 55 फीसदी लोगों ने कहा नहीं बता दें कि नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से गठबंधन तोड़े जाने पर एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने त्वरित सर्वे में बिहार के 1 हजार 415 लोगों से सवाल किए थे.