सिगरा थान क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार प्रेस क्लब के सदस्य आकाश सरोज के साथ हुई मारपीट पत्रकारों में आक्रोश

सिगरा थान क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार प्रेस क्लब के सदस्य आकाश सरोज के साथ हुई मारपीट पत्रकारों में आक्रोश
वाराणसी से अमित गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसी। सिगरा थान क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार व पत्रकार प्रेस क्लब के सदस्य आकाश सरोज के साथ हुई मारपीट के मामले में गुरूवार को पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक जी के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने सिगरा थाने पहुंच कर थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह को तहरीर सौंपा। थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश कुमार की तहरीर पर चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।पीड़ित पत्रकार को इंसाफ दिलाने में थाने पर मौजूद पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,पीपीसी के प्रदेश संरक्षक अभिलेंदू नारायण दुबे, प्रदेश सचिव विजय शंकर विद्रोही, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव, प्रदेश सह संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश सलाहकार सचिव, बृजेश ओझा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष वाराणसी आफताब आलम ,जिला सचिव राम बाबू यादव, दिलीप प्रजापति,संजय मिश्रा,आकाश कुमार सरोज,अशोक सिंह,दिनेश यादव,साजिद अंसारी ,मोहम्मद कैफ,अशोक श्रीवास्तव,यूसुफ खान,सुनील यादव,अश्वनी कुमार दूबे सहित तमाम पत्रकार सिगरा थाने पर मौजूद रहे।