*हक को जानो हक के लिये लड़ना सीखो अधिकार रैली 10 जनवरी को*
*10 जनवरी को सुभासपा करेगी विशाल जनसभा चांदपुर कलेक्ट्री फार्म -शशिप्रताप सिंह*
सेवा में संपादक जी समाचार पत्र वाराणासी
रोहित सेठ
*रोहनिया विधानसभा के ग्राम चाँदपुर कलेक्ट्री फार्म थाना रोहनिया विधानसभा रोहनिया में विशाल* जनसभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई।
*प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह* ने बताया की वाराणसी में सुभासपा *राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी रोहनिया तथा शिवपुर विधानसभा के वाडर चाँदपुर में विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि रहेंगे*
*संविधान बचाओ प्रदेश बचाओ महारैली* *पिछड़ा दलित वंचित्त अल्पसंख्यक महारैली।*
*शशिप्रताप सिंह* ने बताया कि संविधान बचाओ,12 तक फ्री शिक्षा, फ्री चिकित्सा, जातिगत जनगणना, फ्री घरेलू बिजली, शराबबंदी, एकल शिक्षा नीति, किसानों को सहायता आमदनी, किसानों को मुफ्त बिजली, छूटा पशुओं को गौशाला हर गांव में, घरेलू रोजगार, बृद्धा पेंसन, विधवा पेंसन, छात्रवृत्ति, 72 घंटे में उच्च जाति के गरीब को आरक्षण तो पिछड़ी जाति के आरक्षण का बंटवारा क्यो नही?
मुख्य रूप से उपस्थित राजेश यादव, अभय पटेल शिवलाल यादव,नित्यानंद पांडेय, रमेश राजभर, गणेश चौहान, मिथीलेश पटेल, राजेन्द्र पटेल, जागेश्वर राजभर, दसरथ राजभर, दिनेश देव राजभर, संन्तोष प्रजापति, महेंद्र राजभर, सुरेश राजभर आदि लोग रहे।
हमारी कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे। और एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। इसलिए आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा।