समाजवादी पार्टी के युवा लोकप्रिय नेता सत्यप्रकाश सोनकर जी को राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी अम्बेडकर वाहिनी बनाये जाने पर आज बाबतपुर चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।स्वागत करने वालो के अशफाक अहमद “डब्लू” जी रविकान्त विश्ववकर्मा जी,संदीप मिश्रा,मिक्की, विकाश यादव,संदीप यादव, राजकमल,मुकेश पटेल, बाबू यादव,आदि लोग उपस्थित थे।
रोहित सेठ