अखिलेश यादव का ऐलान : यूपी में सपा सरकार बनने पर मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

उत्तर प्रदेश – विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए साल पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। इसके साथ ही समाजवादी सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का भी वादा किया है।

 

‘मुकाबला नहीं कर पाई बीजेपी तो डलवाने लगी छापा’
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2021 को खराब करने की इतनी कोशिश की, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। न जाने कितने लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है। जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी के लोगों पर मुकदमे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर दबाव बनाया गया कि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो। साल जाते-जाते बीजेपी मुकाबला नहीं कर पाई तब अपने सहयोगी संगठनों को भी ले आई। खासकर हमारे करीबी लोगों के घरों में छापे पड़े।

 

जब सपा की सरकार बनेगी नया साल तभी होगा!
नए वर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव ने बधाई दी। नया साल सभी के जीवन में खुशियां लाए। उन्होंने कहा कि तारीख जरूर बदली है लेकिन आने वाले समय में नया वर्ष तभी होगा जब समाजवादी पार्टी की सरकार होगी। अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2021 में इतना दुख सहना पड़ा जितना कि कभी किसी सरकार में नहीं रहा। जहां सरकार को मदद करनी चाहिए थी, वहां सरकार ने नहीं की। कोरोना काल मे 90 मजदूरों की जान गई। इसके बाद भी सरकार ने मदद नहीं की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update