अच्छी शिक्षा और संस्कार जीवन को नया रूप देते हैं…सांसद सीमा द्विवेदी
अच्छी शिक्षा और संस्कार जीवन को नया रूप देते हैं…सांसद सीमा द्विवेदी
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
जौनपुर/मुंगराबादशाहपुर। द्विवेदी पैराडाइज स्कूल एंड कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व संस्थापक चन्द्र कान्त द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
छात्रों में सृजन द्विवेदी,कीर्ति आर्य, इब्राहीम, शिवानी सरोज,तृप्ति पांडे, पूर्वी श्रीवास्तव, हर्ष यादव, सिद्धार्थ, वर्तिका द्विवेदी,आद्रिका पटेल, रूद्र सिंह,अंकित मौर्य, आराध्या सरोज, समृद्धि जायसवाल,धृति केशरवानी, मौली जायसवाल,अंश मिश्रा, पुलकित श्रीवास्तव,समीक्षा पांडेय ,शौर्य उपाध्याय ने सरस्वती वंदना,समूह गीत, दहेज नाटक, भक्ति गीत, देश भक्ति गीत, हास्य एकांकी नाटक एवं सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक, पंजाबी नृत्य,राधा कृष्ण नृत्य समेत फूलों की होली कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को तकनीकी शिक्षा अवश्य देना चाहिए।
अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमारे समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला जज पवन तिवारी ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं, उनके कंधों पर देश और समाज की जिम्मेदारी होगी।विशिष्ट अतिथि संस्थापक चंदकान्त द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।
इस बीच में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। प्रबंधक प्रभाकर महाजन ने वार्षिकोत्सव में आए हुए अतिथियों का स्वागत कर मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मनीष मिश्रा ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन निधि शर्मा ने किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह , पंकज पांडे, संतोष शर्मा, रविंद्र यादव, आकृति जायसवाल व प्रतिभा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।