अद्भुत :तीन साल से गिरा पीपल का पेड़ अचानक खड़ा हो गया, दैवीय चमत्कार मान पूजा पाठ में जुटे ग्रामीण
अद्भुत :तीन साल से गिरा पीपल का पेड़ अचानक खड़ा हो गया, दैवीय चमत्कार मान पूजा पाठ में जुटे ग्रामीण
जौनपुर।मड़ियाहूं तहसील इलाके के सुरेरी थाना क्षेत्र के कादीहद गांव में हुई अजीबोगरीब घटना, दैवीय चमत्कार मानकर पूजा-पाठ के लिए जुटने लगे हैं लोग।
मड़ियाहूं तहसील के कादीहद गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व रात को एक अद्भुत घटना हुई।
तीन साल पहले गिरे जिस पीपल के पेड़ के डाल को कई टुकड़ों में काटकर कुछ लोग उठा ले गए थे। उसी के बचे हुए जड़ इस बार बरसात में फिर से खड़ा हो गया। एक विशालकाय पेड़ की शक्ल में अचानक खड़ा भी हो गया हैं। फिलहाल पेड़ अभी भी सूखा ही है
यह बात पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई है। लोग इसे दैवीय शक्ति मानकर पूजा-पाठ के लिए वहां पहुंच रहे हैं।
पुजारी हरि ने बताया कि मेरे बुजुर्गों द्वारा इस स्थान पर पूजा पाठ होता था बुजुर्गों के बाद फिर मैं पूजा पाठ करने लगा।
तीन वर्ष पूर्व 26 मई2019को रात्रि में विशालकाय पीपल का वृक्ष गिर गया कुछ दिन के बाद गांव के कुछ लोग डाल काटने लगे तो कुल्हाड़ी, छेनी टूट जाती थी लेकिन थोड़ा थोड़ा करके काफी संख्या में उठा ले गए
जड़ बच गया था जिस समय यह वृक्ष गिरा था तो जड़ के नीचे का भाग लगभग 7 फिट उठ गया था उसी हालत में पड़ा था, फिर धीरे धीरे सूखने लगा तो यहाँ पुजा पाठ बंद कर दिया ।
दो माह पूर्व जेसीबी मशीन से जड़ को कुछ लोग खिंचकर निकालना चाहे तो जेसीबी मशीन का कम्प्रेशर ही फेल हो गया तो सभी लोग जड़ को छोड़कर चले गए
मंगलवार की रात्रि जड़ अचानक खड़ा हो गया यह तो दैवीय चमत्कार ही है और यहाँ पहले से ही ब्रह्मबाबा,पहलवान बीर बाबा, शनिदेव की पूजा होती आ रही है
ग्रामीणों की माने तो यह दैवीय चमत्कार है और यहाँ अब मंदिर का भी निर्माण कराया जाएगा
वही सरकार से हैंडपंप और आने जाने के लिए रास्ता बनवाने की मांग की है।