अधीनस्थ कृषि सेवा संघ द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया

जौनपुर, 25 अगस्त 2025 – अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर आज जनपद शाखा जौनपुर द्वारा जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कृषि तकनीकी सहायकों को डिजिटल क्रॉप सर्वे जैसे अतिरिक्त कार्य से मुक्त रखने की मांग को लेकर दिया गया।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह व अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में यह ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला मंत्री श्री सकल नारायण पटेल ने बताया कि, “डिजिटल क्रॉप सर्वे मूलतः राजस्व विभाग का कार्य है, जिसे कृषि तकनीकी सहायकों पर बिना किसी प्रशिक्षण, संसाधन या सुविधा के जबरन थोपा जा रहा है।”

प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी कि इस मुद्दे के समाधान हेतु 28 अगस्त 2025 को पूरे प्रदेश के कृषि तकनीकी सहायक लखनऊ स्थित कृषि निदेशालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

आज के कार्यक्रम में दोपहर 1:30 बजे श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
राजेश कुमार, अमित कुमार यादव, डॉ. अनिल कुमार, अनुराग सिंह, राघवेंद्र पटेल, मनोज कुमार, अंकित सिंह, मुकेश कुमार कनौजिया, राजेश यादव, शुभचित यादव, उदयभान यादव, संतोष कुमार, नंदकिशोर, डॉ. चंद्रमणि, धर्मेंद्र कुमार सिंह, यशवंत कुमार, उदयभान मौर्य, विकास सिंह, ऋषिकेश गौतम, लाल बहादुर, उमेश चंद, डॉ. गुरु प्रसाद मौर्य, विशाल, राहुल पटेल, जयदीप बेनवंशी, सुनील अनुरागी, सुधाकर वर्मा, बालकिशन, प्रेमचंद पाल, ललित यादव, दिनेश चंद्र, प्रवीण सरोज, प्रमोद कुमार, संकल्प श्रीवास्तव, आशुतोष राय, मुलायम सिंह, शशांक सोनकर, देवानंद चौरसिया, अरविंद कुमार, आशीष कुमार मौर्य सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह विरोध प्रदर्शन दर्शाता है कि कर्मचारियों में असंतोष गहराता जा रहा है। संघ ने सरकार से मांग की है कि कृषि तकनीकी सहायकों को मूल कार्यों से भटकाने वाले कार्यभार से तुरंत मुक्त किया जाए।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update