अन्तर्जनपदीय शातिर चोर/गौ-तस्कर गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार — भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
खुटहन, जौनपुर।
थाना खुटहन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्जनपदीय शातिर चोर एवं गौ-तस्कर रविन्द्र वर्मा गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में ग्राहक सेवा केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिक दुकान तथा मंदिर में हुई चोरी की कई वारदातों का सफल अनावरण हुआ है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान तथा दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 10 जनवरी 2026 को थाना खुटहन पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धीरौली कुशल स्थित पुराने बन्द भट्ठे के पास छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रिन्सू माली, शीतला प्रसाद उर्फ मुन्ना, इन्दल गौतम तथा सुनील के रूप में हुई, जो सभी जनपद जौनपुर के थाना सरपतहां क्षेत्र के निवासी हैं।
चोरी की घटनाओं का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 5/6 जनवरी की रात उन्होंने अपने गैंग लीडर रविन्द्र वर्मा, शक्तिमान व एक अन्य साथी के साथ मिलकर पहले बनहरा क्षेत्र से एक पिकअप चोरी की, फिर उसी पिकअप से पटैला बाजार सब्जी मंडी स्थित एक SBI ग्राहक सेवा केन्द्र व एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैट्री, स्टेबलाइजर, पंखे, तार, मिक्सर मशीन, समरसेबल पम्प आदि सामान चोरी किया। चोरी के बाद सभी सामान को धीरौली कुशल के पुराने भट्ठे में छिपा दिया गया था, जिसे बेचने की तैयारी के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
इसके अलावा अभियुक्तों ने लगभग 20 दिन पूर्व शेखपुर अशरफपुर स्थित बजरंगबली मंदिर से लाउडस्पीकर मशीन चोरी करने की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
- 02 इन्वर्टर बैट्री,
- 01 इन्वर्टर,
- 01 फर्राटा पंखा,
- 01 मिक्सर,
- 04 बंडल तांबा तार,
- 03 बंडल केबल तार,
- 01 ब्लोवर,
- 02 नए एवं 06 पुराने समरसेबल पम्प,
- तथा 02 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
मौके पर बुलाए गए वादी सुबाष निगम व अली हसन ने बरामद सामान को अपनी दुकानों से चोरी हुआ बताया, जिसके बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए माल को सील कर कब्जे में ले लिया।
अन्य आरोपी भी नामजद
पूछताछ के आधार पर गैंग लीडर रविन्द्र वर्मा, शक्तिमान तथा एक अज्ञात आरोपी के नाम भी मुकदमों में शामिल किए गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, गौ-तस्करी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिससे इनका शातिर आपराधिक चरित्र स्पष्ट होता है।
पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई को थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रवि प्रकाश सिंह, महेन्द्र यादव सहित थाना खुटहन पुलिस टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोरी व संगठित अपराध पर बड़ी चोट लगी है और आमजन में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है।


