स्टूडेंट फॉर डेमोक्रेसी की ओर से रविवार की सिविल लाइंस स्थित बाल भारती स्कूल में आओ साझी विरासत को जाने विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसरप्रयागराज।
अब स्टूडेंट फॉर डेमोक्रेसी की ओर से रविवार की सिविल लाइंस स्थित बाल भारती स्कूल में आओ साझी विरासत को जाने पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने वैश्विक स्तर कर व्याप्त अन्याय के खिलाफ मुखर प्रतिरोध पर बल दिया। कहानी करबला के माध्यम से वक्ताओं ने विचार साझा किए। संचालन उत्पला शुक्ला ने किया।