अपना दल (एस) की मासिक जिला बैठक सम्पन्न, डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को दी अंतिम रूपरेखा

अपना दल (एस) की मासिक जिला बैठक सम्पन्न, डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को दी अंतिम रूपरेखा
मड़ियाहूं (जौनपुर), —
अपना दल (एस) की मासिक जिला इकाई की बैठक मछलीशहर कार्यालय, मड़ियाहूं में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने की जबकि संचालन योगेंद्र पटेल ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माता बदल तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल रहे।
बैठक में सबसे प्रमुख विषय 17 अक्टूबर को मड़ियाहूं रामलीला मैदान में आयोजित डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा रही। बैठक के उपरांत दोनों अतिथियों ने कार्यकर्ताओं के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया।
जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 25,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों, जोन, सेक्टर और बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा तथा गांव-गांव चौपाल लगाकर जनसंपर्क किया जाएगा।
विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए यातायात और वाहनों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माता बदल तिवारी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में लाकर डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी राजनाथ पटेल, ललई सरोज, सुनीता वर्मा, उदय प्रताप पटेल, बरुन दुबे, राकेश पटेल, सुरेश पटेल, नितेश पाठक, सुनील पटेल, सभाजीत पटेल, सुधाकर पटेल, चंद्रशेखर पटेल, अनिल पटेल, रवि पटेल, चन्द्रशेखर यादव, रीना पटेल, संजू पटेल, चांदनी सरोज, रिंकी चौरसिया, सरोजा पटेल, अशोक पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित और प्रतिबद्ध नजर आए। बैठक का समापन एकजुटता और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।