अपना दल (एस) ने चार विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की, बूथ स्तर तक संगठन मजबूती का लक्ष्य
रामनगर,जौनपुर
आज मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में, प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर. पी. गौतम के आदेशानुसार तथा मछलीशहर जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल के निर्देशन में जिले में संगठन विस्तार हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधानसभा प्रभारियों के साथ-साथ अतिरिक्त जिला पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन सभी का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक सुदृढ़ बनाना और पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाना है।
जारी सूची के अनुसार नितेश पाठक (जिला महासचिव) को मछलीशहर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। संतोष जायसवाल (जिला मंत्री, व्यवसाय मंच) को मड़ियाहूं विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल को जफराबाद विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त संतोष मौर्या (जिला महासचिव) को केराकत विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। संगठन ने इन नियुक्तियों के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि अनुभवी और सक्रिय पदाधिकारियों को क्षेत्रीय नेतृत्व में जोड़कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा।
जफराबाद विधानसभा प्रभारी बनाए गए जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल ने अपनी नई जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा— “जो यह मुझे जिम्मेदारी मिली है, उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊँगा। जफराबाद विधानसभा में चारों जोन अध्यक्षों का गठन कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। कार्यकर्ताओं के सहयोग और मार्गदर्शन से विधानसभा क्षेत्र में संगठन को नए आयाम मिलेंगे।”
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन नियुक्तियों से जिले की चारों विधानसभाओं में संगठनात्मक कार्यों को नई दिशा मिलेगी। जनता के बीच पहुंच बढ़ाने, कार्यक्रमों के संचालन और आगामी चुनावी तैयारियों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में यह टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इन नियुक्तियों को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है, जिससे संगठन और अधिक सक्रिय होने की संभावना है।


