अपना दल (एस) पार्टी ने मड़ियाहूं में मान्यवर कांसीराम जी का मनाया परिनिर्वाण दिवस
अपना दल (एस) पार्टी ने मड़ियाहूं में मान्यवर कांसीराम जी का मनाया परिनिर्वाण दिवस
मड़ियाहूं /जौनपुर: आज अपना दल (एस) पार्टी ने जिला कार्यालय मड़ियाहूं में मान्यवर कांसीराम जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया जिल कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजनाथ पटेल रहे विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य डा.सुनीता वर्मा व प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल रहे और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया!
राजनाथ पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा की मान्यवर कांसीराम जी एक समाज सुधारक और एक बड़े कुशल राजनीतिज्ञ थे उन्होंने अपने जीवन में हमेसा दलितों,शोषितों,पिछडो के लिए कार्य किये थे!1984 में BSP पार्टी की स्थापना की!सुनीता वर्मा ने कहा की उन्ही की पार्टी से एक महिला बहन मायावती मुख्यमंत्री बनी और कांसीराम जी के सपनो को पूरा किया!
उदय पटेल ने कहा की sc और obc समाज के उथ्थान के लिए 1971 में बामसेफ की स्थापना की!जिला मीडया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल ने कहा की मान्यवर कांसीराम जी का जन्म 15 मार्च 1934 पिर्थीपुर बुंगा ग्राम, खवसपुर, रूपनगर जिला, पंजाब (भारत) हुआ था और उनकी मृत्यु 9 अक्टूबर 2006 को दिल्ली में हुआ वे हमेशा समाज को एक जुट और राजनीती में हिस्सेदारी के लिए लेने के लिए कहते थे और वे बौद्ध धर्म के अनुवायी थे!
कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र पटेल ने किया!कार्यक्रम में कनैयालाल पटेल,विजय,राकेश मिश्रा,सुनील पटेल,राजेश तिवारी,सरोजा पटेल,कमलेश सरोज,सुनील यादव, सभाजीत पटेल,रवि पटेल,भोला सरोज,अनिल पटेल,जे.पी.पटेल,राधेश्याम पटेल,आशीष पटेल,लल्लन,लालजी पटेल,सूरज पटेल,सार्जन पटेल, नीरज पटेल,संतोष जायसवाल,राकेश कुमार,सुजीत पाल,अनिल कुमार,मनोज तिवारी,लाल गोविन्द गिरी,आनंद कुमार,राधेश्याम गौण,आयुष तिवारी,आशीष उमर वैश्य सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित होकर कांसीराम जी के चित्र पर श्रन्धांजलि दिए !