अपना दल (एस) युवा मंच मछलीशहर इकाई की बैठक सम्पन्न
17 अक्टूबर के कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया गया संकल्प
मड़ियाहूँ (जौनपुर), रविवार।
अपना दल (एस) की मछलीशहर इकाई की युवा मंच टीम की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पार्टी के मड़ियाहूँ स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा मंच मछलीशहर के जिलाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने की, जबकि कार्यक्रम में अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन रवि पटेल द्वारा किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 17 अक्टूबर को मड़ियाहूँ रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महामना डॉ. सोनेलाल पटेल के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रणनीति बनाना था।
2500 बाइकों के साथ होगा स्वागत जुलूस
जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बनने जा रहा है और इसमें युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे 2500 बाइकों के साथ स्वागत जुलूस में शामिल होकर महामना को श्रद्धांजलि अर्पित करें। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यक्रम की व्यापक सफलता हेतु गांव-गांव चौपालें आयोजित की जाएं और अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाए।
मीडिया की भूमिका अहम
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि प्रत्येक आयोजन और चौपाल की जानकारी मीडिया में साझा की जानी चाहिए। इससे कार्यक्रम का संदेश जन-जन तक पहुँचेगा और जनभागीदारी स्वतः बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की महत्ता तभी सिद्ध होगी जब यह व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुँचे।
पार्टी की नीतियाँ पहुँचेंगी घर-घर
युवा मंच जिलाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने कहा कि मछलीशहर के युवा कार्यकर्ता पूरी तत्परता से गांव-गांव जाकर केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि युवाओं की एकजुटता और मेहनत से यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रूप से सफल होगा।
कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश
बैठक में प्रमोद पटेल, शुभम सिंह, सोनू पाल, राकेश प्रजापति, संतोष पटेल, जय प्रकाश बेनवंशी, अर्जन पटेल, सोनू पटेल, महेन्द्र सिंह, रवि पटेल, राहुल पटेल, सुजीत पाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता हेतु पूर्ण समर्पण और मेहनत से कार्य करने का संकल्प लिया।

