अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट खुद जारी कर सकेंगे लाभपात्री ,सेहत विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर …
कपूरथला: कोविड वैक्सीनेशन सबंधी लोगों की गलत धारनाओं को दूर करने के लिए सेहत विभाग की ओर से यूएस ऐड के सहयोग से जागरुक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन कपूरथला डा.गुरिदरबीर कौर ने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरुरी है।
उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से 15 से 18 साल के किशोरों की भी वैक्सीन की जा रही है और बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह वैक्सीन की दोनों डोज प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरते। उन्होंने वैक्सीनेशन का सर्टीफिकेट खुद जनरेट करने संबंधी भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने उपरांत लाभपात्री अपने मोबाइल नंबर पर 90131-51515 व्हट्स ऐप नंबर फीड कर खुद अपना सर्टीफिकेट जनरेट कर सकता है। इस नंबर पर सर्टीफिकेट सबंधी संदेश भेजने उपरांत एक ओटीपी लाभपात्री को प्राप्त होगा। वह ओटीपी फीड करने पर टीकाकरण सर्टीफिकेट जारी हो जाएगा।