अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के यूरोलॉजी डॉक्टर सुनीत ने निःशुल्क दिया परामर्श
अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के यूरोलॉजी डॉक्टर सुनीत ने निःशुल्क दिया परामर्श
बरसठी | विकासखंड क्षेत्र के गहलाई गांव में पूर्व कंसल्टेंट अपोलो हॉस्पिटल में यूरोलॉजी के डॉक्टर सुनीत तिवारी ने क्षेत्र के लोगो को इलाज कर उन्हें सलाह दिया, और दवा आदि भी दिया।
डॉक्टर ने गुर्दा पथरी व मूत्र रोग से सम्बंधित बचाव व उसके इलाज की जानकारी भी दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को जौनपुर में टीडी कॉलेज रोड पर यश हॉस्पिटल में परामर्श व इलाज किया जाता है।
डॉक्टर ने बताया कि यूरोलॉजी के डॉक्टर के जिले में न होने पर लोगों को वाराणसी या इलाहाबाद जाना पड़ता था।
हमारी सोच है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में मूत्र रोग व गुर्दा पथरी इलाज के लिए गरीबो का इलाज निःशुल्क करने का प्रावधान है।
इसके लिए हम सचल दस्ता बनायेगे और ऐसे गरीब निसहाय लोगों का इलाज करेंगे।
बरसठी ब्लॉक के गहलाई गाँव निवासी डॉक्टर सुनीत तिवारी ने सर्जरी की डिग्री दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉलेज एवं डॉक्ट्रेट को डिग्री भारतीय सेना के सर्वोच्च हॉस्पिटल आर्मी रिसर्च एवम रेफरल हॉस्पिटल से पूरी की हैं।
अपोलो हॉस्पिटल के पूर्व कंसलटेंट डॉक्टर सुनीत का उद्देश्य अपने जनपद वासियों को बेहद रियायती दरो पर किड्नी ब्लैडर एवं प्रास्टेट की बीमारियों से निजात दिलाना है
इसके लिए हर गुरुवार ओपीडी एवम् सर्जरी की सुविधा यश हास्पिटल में उपलब्द रहेगी।
इस अवसर पर कृष्ण मोहन तिवारी, अरविंद कुमार, अशोक कुमार चौरसिया, सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।