अब खुलेगा यह IPO पैसा लगाने से पहले जानिए GAMP
जानिए एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड का IPOआज 24 अगस्त से ओपन होगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 308- 326 रुपए रखा गया है. इश्यू शुक्रवार को क्लोज हो जाएगा यानी इसमें निवेश करने के लिए 3 दिन का टाइम निवेशकों के पास होगा.
जानिए कंपनी ने मंगलवार को अपनी शुरुआती शेयर-बिक्री से पहले एंकर निवेशकों से रुपय 253 करोड़ जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर एक सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को रुपय 326 की कीमत पर 7.76 करोड़ शेयर आवंटित करने का फैसला किया है
जानिए IPOऑफर फॉर सेल
ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज का IPO पूरी तरह से 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल ओएफएस है. कंपनी के प्रमोटर लिबरथा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव का ओएफएस में बड़ा हिस्सा है. पब्लिक इश्यू कंपनी की पोस्ट ऑफर पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का 33% होगा. ऑफर फॉर सेल ओएफएस का मतलब ये है कि कंपनी कोई नया शेयर इश्यू नहीं करेगी. प्रमोटर के पास जो शेयर हैं उन्हीं की बिक्री होगी.
.