अब बहुत ही सस्ते दामो पर मिलेगे लैपटॉप देखिये सस्ता लैपटॉप कीमत मात्र 9,999 रूपए से शुरू

दुनिया में आपको हर कीमत के लैपटॉप मिल जायेंगे लेकिन ज्यादातर लोग सस्ते लैपटॉप की तलाश करते है क्योंकि उनका बजट कम होता है. अगर आप भी सस्ते लैपटॉप की तलाश कर रहे है. तो हम आपको 5 सबसे सस्ते लैपटॉप बता रहे है जिनमे से आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है.

सस्ते लैपटॉप के लिए आपको कम से कम 10000 रूपए तो खर्च करने ही पड़ेंगे इससे कम में आपको लैपटॉप नहीं मिलेंगा क्योंकि सबसे सस्ता लैपटॉप बनाने में लगभग 8000 हजार का खर्च आता है अगर कंपनिया इससे भी सस्ते में लैपटॉप बेचेंगी तो उनको कुछ नहीं मिलेगा.

अभी भी बहुत कम कंपनिया है जो 10000 हजार की रेंज में लैपटॉप बनाती है जिनमे Micromax और i Ball है. ये सभी लैपटॉप लेटेस्ट विंडोज़ 10 के साथ आते हैं साथ ही कीमत भी कम है. यहाँ जो लिस्ट है उसमें आपको 10 से 14 हजार तक के लैपटॉप मिल जाएंगे तो चलिए जानते है

कंपनी ने इन लैपटॉप के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ समझौता करके बनाया है. जिसकी बजह से हमें लेटेस्ट विंडो 10 और प्रोसेसर मिलता है. आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस की कीमत मात्र 9,999 रुपये है अगर बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो कॉम्पबुक एक्सीलेंस में 11.6 इंच (1366 x 768 पिक्सल) का डिस्प्ले है.

cheapest laptop in hindi

इसका डाइमेंशन 291x203x24 मिलीमीटर है. और वज़न 1.09 किलोग्राम। 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर को चलाने के लिए इसमें 2 gb ram दी गयी है. इसके साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दी गयी है  जिसे बढ़ाने के लिए आप 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है.


2. Micromax Canvas Lapbook l 1161

cheapest laptop in hindi

micromax के इस लैपटॉप के ज्यादातर फीचर iball कॉम्बूक एक्सिलेंस लैपटॉप से मिलते है. इस लैपटॉप की कीमत 10499 रूपए रखी गयी है. इस लैपटॉप में भी (1366 x 768 पिक्सल) रेज्‍ल्यूशन का 11.6 इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसके आलावा 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल एटम जेड3735एफ प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को (64 जीबी तक) बढ़ा सकते है. ये लैपटॉप भी विंडोज 10 ओएस पर काम करता है. माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1161 में 4100mAh पावर की बैटरी दी गई है जबकि आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलैंस 10000mAh की बैटरी के साथ है.


3. IBall Exemplaire CompBook

cheapest laptop in hindi

दूसरा लैपटॉप भी iball का ही है जिसकी कीमत 13999 रूपए रखी गयी है. वैसे दोनों लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन एक जैसे है लेकिन आपको इनमे स्क्रीन साइज डाइमेंशन और वज़न में अंतर देखने को मिलेगा. इस लैपटॉप में भी 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर को चलाने के लिए इसमें 2 GB ram दी गयी है. जबकि इसका डिस्प्ले 14 इंच (1366 x 768 पिक्सल) का है. डाइमेंशन 347x232x20 मिलीमीटर है और वज़न 1.46 किलोग्राम है. और यही चीजे इसकी कीमत बढाती है. विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके आलावा इसमें डुअल स्पीकर और 10,000 एमएएच की बैटरी भी दी गयी है.


4. Xolo Chromebook

cheapest laptop in hindi

Xolo कंपनी मोबाइल के आलावा लैपटॉप भी बनाती है जिसमे उन्होंने अपना सस्ता लैपटॉप Xolo Chromebook लाँच किया है इसकी कीमत 12,999 रूपए रखी गयी है. अगर बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 11.6 इंच डिस्प्ले दी गयी है रॉकचिप ARM cortex Quad-core 1.8 GHz प्रोसेसर को चलाने के लिए 2 GB RAM दिया गया है. इसके आलावा 16 GB इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप SDCARD के जरिये बढ़ा सकते है ये लैपटॉप बाकियों से काफी हल्का है इसका बजन 1.15 KG है.


5. Nexian Chromebook

cheapest laptop in hindi
cheapest laptop in hindi

इस लैपटॉप को भी रॉकचिप ARM कोर्टेक्स Quad-core 1.8 GHz प्रोसेसर से लेस किया गया है. इसको चलाने के लिए 2 GB RAM दी गयी है इसकी कीमत भी 12999 रूपए रखी गयी है इसके आलावा 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. वीडियो कालिंग के लिए इसमें 1.0 MP कैमरा दिया गया है. अगर बेटरी की बात करे तो 4200 mAH बेटरी दी गयी जिससे आप लैपटॉप 4-5 घंटो तक चला सकते है. अगर आपको लैपटॉप मनोरंजन के लिए लेना है तो आप इसे ले सकते लेकिन काम के लिए आपको थोडा हैवी प्रोसेसर और RAM वाला लैपटॉप ही लेना चाहिए जिससे काम के दौरान हैंग होने की समस्या न हो.

तो अब आप जान गए होंगे कि सबसे सस्ता लैपटॉप कौनसा है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मिडिया  पर शेयर जरुर करे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update