अलीगढ़ जानिए बीजेपी पूर्व विधायक और कॉलेज प्राचार्य मैं वीडियो वायरल ‘तू-तू, मैं-मैं’
अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक संजीव राजा और कॉलेज प्राचार्य में विवाद के बाद धक्का-मुक्की हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एबीवीपी कार्यकर्ता और कॉलेज प्रशासन ने एक दूसरे पर लगाए बदसलूकी के आरोप. हंगामे के दौरान पुलिस भी रही मौजूद. एसवी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्प डेस्क लगाने और ना लगाने को लेकर कॉलेज परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ता और शिक्षक एक दूसरे के विरोध में आ गए. इसी बीच घटना की जानकारी पर शहर बीजेपी से पूर्व विधायक संजीव राजा भी पहुंच गए. इसी दौरान कॉलेज प्रशासन और पूर्व विधायक में जमकर धक्का-मुक्की हुई है. घटना गांधी पार्क थाना इलाके के एसवी कॉलेज की है.