असलहा सटाकर धमकाने व मारपीट के मामले में प्रधान पति समेत दो पर केस दर्ज

असलहा सटाकर धमकाने व मारपीट के मामले में प्रधान पति समेत दो पर केस दर्ज
थाने से नहीं मिला न्याय तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के रामपुर निष्फी गांव निवासी एक युवक ने गांव के प्रधान पति व उनके भाई पर असलहा सटाकर धमकाने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पहले थाने में कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद वह पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिला। उच्चाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अब दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर निष्फी गांव निवासी अरविंद पटेल पुत्र अमरनाथ पटेल ने बीते सोमवार की रात सुरेरी थाने में प्रार्थना पत्र देकर गांव के संजय यादव और उनके भाई विनोद यादव (प्रधान पति) पर आरोप लगाया कि जब वह कसेरू चौराहे स्थित ओमप्रकाश की दुकान से लौट रहे थे, तभी दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उनकी पिटाई की और असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी दी।
अरविंद की शिकायत के बाद भी सुरेरी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा शिकायतकर्ता को ही थाने में घंटों बैठाए रखा। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन थाने पहुंचे, जहां उन्होंने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को भी थाने में बैठा लिया और उनके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने लगी।
काफी मान-मनौव्वल के बाद पीड़ित परिजनों को छोड़ा गया। अगले दिन मंगलवार को दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में चालान कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया।
लेकिन पीड़ित पक्ष ने हार नहीं मानी। अरविंद के भाई बीरेंद्र पटेल ने दो सितंबर को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और मेडिकल परीक्षण के साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसपी के निर्देश पर सुरेरी पुलिस हरकत में आई और बृहस्पतिवार को संजय यादव व प्रधान पति विनोद यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
इस संबंध में सुरेरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि “पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है।”