आईं गंभीर चोटें पीलीभीत .बच्चा चोर गैंग की अफवाह के बीच तीन और लोगों की पिटाई
पीलीभीत में बच्चा चोर का शोर मचा कर मोहल्ला खकरा में गौरी शंकर मंदिर के बाद पास 3 युवकों को बुरी तरह पीटा गया. इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले में सदर कोतवाली पुलिस की भी लापरवाही देखने को मिली है. दर्द से कराह रहे पीड़ितों को 15 घंटे थाने में बिठाया गया और उसके बाद मेडिकल के लिए भेजा गया है. खास बात ये भी है कि जिन मोहल्ले वालों ने युवकों को पीटा, वह पीटने वाले भी उसी मोहल्ले के थे.
दरअसल, मोहल्ला खकरा के रहने वाले शलभ सक्सेना अपने मित्र खन्ना, रोहित के साथ कल रात 8:00 बजे गौरी शंकर मंदिर के पास एक प्लॉट पर बैठा था. तभी एक भीड़ बच्चा चोरी करने के आरोप लगाते हुए आई और तीनों को पकड़कर बुरी तरह मारा पीटा. इससे शलभ के पैरों और शरीर में काफी चोट आई है. उसके पैर में पड़ी रॉड भी चोटिल हो गई है. मामले में पीड़ित शलभ सक्सेना ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.