आईफोन 14 सीरीज़ के लॉन्च के बाद ऐपल ने अपने आईफोन 13 की कीमत में 10,000 रुपये तक कटौती कर दी है. कंपनी के इस आईफोन 13 को पिछले साल 2021 में लॉन्च किया गया है और उस समय इसकी कीमत 79,900 रुपये रखी गई है, लेकिन अब कटौती के बाद इसकी कीमत 69,900 रुपये हो गई है.
.खास बात ये है कि अमेज़न ग्रेट फेस्टिवल शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट से आईफोन 13 को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.अमेज़न ने आईफोन 13 की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की है. अमेज़न पर फोन के बेस मॉडल 128 जीबी की कीमत 69,900 रुपये के बजाए सिर्फ 65,900 रुपये हो गई है.
वहीं फोन के 256जीबी स्टोरेज की कीमत 74,900 रुपये और इसके 512जीबी स्टोरेज को यूज़र्स 99,900 रुपये में खरीद सकते हैं. मौजूदा डिस्काउंट की बात करें तो अमेज़न इसपर 14,850 रुरये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है.
आईफोन 13 में सेफ्टी के लिए सिरेमिक शील्ड के साथ 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. इस आईफोन में आपको तेज प्रोसेसर मिलता है. इसमें Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट दिया गया है.
iPhone 13 की बैटरी भी इसके पुराने वर्जन के मुकाबले में ज्यादा बेहतर है. कंपनी का कहना है कि इसमें आईफोन 12 से 2.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा और 4K डॉल्बी विजन मिलेगा, जो कि एचडीआर रिकॉर्डिंग से लैस है. फोन के रियर पर भी 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. ए डिवाइस IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है