आगामी चुनाव को लेकर सपा नेता राजेश यादव ने की बैठक, बैठक में पार्टी की मजबूती पर दिया बल

रिपोर्ट – विक्की कुमार गुप्ता 

मुंगरा बादशाहपुर। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही समाजवादी पार्टी में सरगर्मी बढ़ गई। जिसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव ने सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव परवेज लंबू के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। रविवार को हुई बैठक में मुंगरा बादशाहपुर के भावी प्रत्याशी वसपा नेता राजेश यादव ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी का है और विधानसभा चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

लोक समाजवादी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से दुखी है। किसान, नौजवान बर्बाद हो चुका है सपा सरकार आने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जाएगा। आगे कहा कि चुनाव की घोषणा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का सफाया होना तय है ,जनता बस इन तारीखों का इंतजार कर रही थी, ताकि बीजेपी को हटाया जा सके।

उन्होंने कहा यह तारीखें बदलाव की हैं शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आ जाएगा। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई। किस में ऑनलाइन प्रचार प्रसार को लेकर रणनीति तय की गई। इस दौरान कांग्रेस का दामन छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर सपा में शामिल हुए सभासद आजम राईन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यदि मुगरा विधानसभा से राजेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया तो निश्चित ही मुंगरा बादशाहपुर को मजबूती मिलेगी।

राजेश यादव द्वारा दिन प्रतिदिन सपा को नई ऊंचाई मिल रही है। इनके नेतृत्व में काफी लोग सपा में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के पूर्व में समाजवादी व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष सौदागर राईन व सभासद आजम राईन ने शॉल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार सभा नगर के उपाध्यक्ष वकील राईन तथा संचालन अंसार चांद बाबू ने किया।इस अवसर पर खालिद अंसारी, नवरत्न कुमार, परवेज लंबू, आफाक यार खां, बबलू गुप्ता, राजेश जायसवाल, वीरेंद्र कुमार व सोनू आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update