आचार्य को मिल रही है धमकी क्योंकि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने संकल्प
भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के लिए प्रयासरत वृंदावन के एक महामंडलेश्वर को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है नाम
महामंडलेश्वर को तीन महीने में दूसरी बार धमकी मिली है। आपको बता दें कि सुनरख स्थित महेश्वर धाम में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के उद्देश्य से अखंड श्रीराम यज्ञ चल रहा है। इतना ही नहीं महेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी द्वारा हाल ही में अपने रक्त से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है। महामंडलेश्वर को अप्रैल महीने में भी बिहार से धमकी भरा फोन कॉल आया था। इस मामले में उन्होंने थाना जैंत में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं एक बार फिर से धमकी भरी कॉल आई है। कॉल करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को अलकायदा ग्रुप का सदस्य बताते हुए पहले 5 मिनट 56 सेकंड तो दूसरी बार 3 मिनट 7 सेकंड बात की। दोनों फोन कॉल में वह व्यक्ति धमकी भरे अंदाज में बात करता हुआ नजर आया। महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी को 7892734624 नंबर से आई कॉल में कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया को जिस तरह से मौत के घाट उतारा गया है, उसी तरह से और भी सरप्राइज देंगे। साथ ही कहा कि जब तक नूपुर शर्मा को फांसी मिल जाती है तब तक ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे। कॉल करने वाले ने गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को बम से उड़ाने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं उसने यह भी दावा है कि उदयपुर घटना के पीछे भी उसी का हाथ है। धमकी मिलने के बाद महामंडलेश्वर ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए थाना जैंत में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।