आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज ने अपने प्रतिद्वंद्वी डीएवी संस्थान पतरही को 1 इनिंग 3 पॉइंट से हराया

आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज ने अपने प्रतिद्वंद्वी डीएवी संस्थान पतरही को 1 इनिंग 3 पॉइंट से हराया
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में अंतर महाविद्यालयी खो-खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को महाविद्यालय मैदान में आयोजित हुआ। जिसमें पीजी कॉलेज गाज़ीपुर, आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा, डीएवी संस्थान पतरही, कुटीर पीजी कॉलेज चक्के ने प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनल मैच आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा एवं डीएवी संस्थान पतरही के बीच खेला गया। इसमें आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज ने अपने प्रतिद्वंद्वी डीएवी संस्थान पतरही को 1 इनिंग 3 पॉइंट से हराया। इस अवसर पर मैच रेफरी गोपाल कुमार गीता पटेल आर्यन बनर्जी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे ने सभी महाविद्यालय से आए हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साधुवाद दिया। खेल सचिव डॉ पूनम सिंह मौजूद रही कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ अनुज कुमार शुक्ल ने किया