नई दिल्ली. जिस तरह भारतीय शेयर बाजार दुनियाभर की मार्केट्स में आउटपरफॉर्म कर रहा है, उसी तरह आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर भी तेजी के घोड़े पर सवार दौड़ रहा है. आज एसबीआई के शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है.
इसी ऑल टाइम हाई के साथ एसबीआई भारत का तीसरा बैंक और 8वीं ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 ट्रिलियन 5 लाख करोड़ रुपये पार कर गया है.
बुधवार को एसबीआई शेयर प्राइस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 564.90 रुपये का हाई चुका है. बैंकिंग सेक्टर में तेजी में इस बैंक के शेयर ने भी बड़ी हिस्सेदारी की है. बुधवार को निफ्टी बैंक ने गैपडाउन ओपनिंग जरूर दी, लेकिन लगभग 11:45 बजे तक 141 अंकों यानी 0.34 फीसदी की तेजी हासिल करते हुए 41,014.10 पर पहुंच गया था.
SBI अब 7वीं सबसे मूल्यवान कंपनी
इस साल में अब तक एसबीआई के शेयर में 22 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई है. यह स्टॉक लगातार 5 सत्रों तक हरे रंग में रहा है और इस अवधि में 6 प्रतिशत की तेजी आई है. बैंकिंग सेक्टर में SBI से पहले एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने 5 ट्रिलियन रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनियां हैं.
अन्य भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया और एचडीएफसी हैं.
एसबीआई अब सातवीं सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर हैं.