आधी कीमत और 2000 KM की रेंज! पानी से बनी बैटरी से सिंगल चार्ज में हजारों मील दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक कारें
तकनीक दुनिया – आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा ठहरिए और इस स्टोरी को पढ़िए. इस वक्त बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ सबसे बड़ी परेशानी इसकी अधिक कीमत और रेंज, यानी सिंगल चार्ज में कम दूरी तय करने की इनकी क्षमता है। मौजूदा वक्त में बाजार में जो इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं वो एक चार्ज में अधिकतम 500 किमी की दूरी तय करती हैं। इतना ही नहीं बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। लेकिन, आप यह सोचिए कि आपकी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 2000 किमी चले और उसकी कीमत भी मौजूदा कार से कम हो… तो आपको कैसा लगेगा।
वेबसाइट euronews.com के मुताबिक वैज्ञानिकों ने समंदर के पानी से एक बैटरी बनाई है जो मौजूदा लीथियम बैटरी की तुलना में काफी सस्ती और चार गुना अधिक पावरफुल है। पावरफुल से मतलब यह है कि इस बैटरी में लीथियम बैटरी की तुलना में चार गुना अधिक ऊर्जा स्टोर की जा सकती है। दरअसल, इस बैटरी में सोडियम-सल्फर का इस्तेमाल किया गया है। यह एक तरह का मोल्टेन सॉल्ट है जिसे समंदर के पानी से बनाया जाता है। यह बैटरी, लीथियम की तुलना में काफी सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल है।