आप को दिए ₹60 करोड़: पेशी पर कोर्ट आए सुकेश चंद्रशेखर का दावा, जेल से लिखी चिट्ठी में भी केजरीवाल के मंत्री को पैसे देने की कही थी बात!
राजनीति – महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए देने की बात कही है। उसने यह दावा 20 दिसंबर 2022 को किया। पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद जब उसे ले जाया जा रहा था तो उसने पत्रकारों के सवाल के जवाब में इस रकम का उल्लेख किया। उसके जवाब का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
इससे पहले उसने जेल से चिट्ठी लिखकर भी आप को पैसे देने की बात कही थी। उसने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर देने के आरोप लगाए थे।
दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजी चिट्ठी में कहा था कि जैन उससे मिलने तिहाड़ जेल में भी आते थे। इसके अलावा AAP को 50 करोड़ रुपए का भुगतान करने की बात कही थी, क्योंकि कथित तौर पर जैन ने उसे दक्षिण भारत में पार्टी का बड़ा नेता बनाने का वादा किया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई जज के सामने पेश होने के बाद न्यूज 18 से बात करते हुए सुकेश ने कहा है, “मैंने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए दिए थे। सब कुछ लिखित रूप में दे दिया हूँ।” उसके वकील अनंत मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, “सुकेश ने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए देने की शिकायत दिल्ली के उपराज्यपाल से की थी।
उपराज्यपाल द्वारा बनाई गई हाई पावर कमेटी ने जेल में जाकर उसके बयान लिए हैं। कमेटी का भी मानना है कि आरोप काफी गंभीर हैं इसकी जाँच होनी चाहिए।”