इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की सुरेरी पुलिस ने बचाई जान

इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की सुरेरी पुलिस ने बचाई जान

प्रेम प्रसंग में विफल होने से तनावग्रस्त था युवक, पुलिस की तत्परता से टली अनहोनी
सुरेरी (जौनपुर), 29 अगस्त।

थाना सुरेरी क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की जान बचाकर संवेदनशीलता और मुस्तैदी का परिचय दिया। युवक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का वीडियो पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय, लखनऊ को मेटा कंपनी की ओर से अलर्ट भेजा गया। अलर्ट मिलते ही जौनपुर की सोशल मीडिया सेल हरकत में आई और युवक की लोकेशन तथा मोबाइल नंबर निकालकर सुरेरी थाने को तत्काल उपलब्ध कराया।

थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक भगवान यादव को मौके पर रवाना किया। पुलिस टीम तुरंत युवक के घर पहुंची और आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही उसे सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया।

प्रेम में असफल होने पर डाली थी आत्महत्या की पोस्ट

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और काउंसलिंग में युवक ने बताया कि वह एकतरफा प्रेम में था और कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। प्रेम प्रसंग में असफलता और भावनात्मक टूटन के कारण उसने यह कदम उठाया। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के बाद वह खुद को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में था, लेकिन वक्त रहते पुलिस पहुंच गई और उसे बचा लिया गया।

परिजनों को सौंपा गया, दी गई हिदायत

पुलिस ने युवक को समझाया और उसके माता-पिता की उपस्थिति में काउंसलिंग कराई गई। युवक ने भी लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि वह भविष्य में इस प्रकार का कदम नहीं उठाएगा और मानसिक रूप से खुद को मजबूत बनाएगा। परिजनों ने भी पुलिस को भरोसा दिलाया कि वे बेटे पर निगरानी रखेंगे और उसे उचित मानसिक सहयोग देंगे।

परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

युवक के परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस, विशेष रूप से थाना सुरेरी की तत्परता और संवेदनशील कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

पुलिस टीम रही सक्रिय

इस कार्य में थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र और उपनिरीक्षक भगवान यादव की तत्परता और सूझबूझ महत्वपूर्ण रही। सोशल मीडिया सेल जौनपुर और पुलिस मुख्यालय लखनऊ का सहयोग भी सराहनीय रहा।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update