इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, शादी की जिद बनी मौत की वजह
थरवई में दफन मिली 17 वर्षीय छात्रा साक्षी, सेना का जवान हर्षवर्धन सिंह गिरफ्तार
प्रयागराज। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को उस समय हड़कंप मच गया जब लखरावा के जंगल में मिट्टी खोद रहे कुत्तों ने एक मानव हाथ को नोंचकर बाहर निकाल दिया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब खुदाई करवाई तो जमीन के भीतर से एक नाबालिग छात्रा का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान 17 वर्षीय साक्षी यादव, निवासी बनकट गांव, सोरांव के रूप में हुई।
शव की हालत देखकर पुलिस भी दंग रह गई। साक्षी के दोनों पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे और शरीर पर कई चाकू के गहरे घाव मिले। पास ही उसका स्कूल बैग भी पड़ा हुआ था। परिजनों के अनुसार साक्षी 10 नवंबर को सुबह रोज की तरह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ रिश्ता, हत्या पर खत्म हुई कहानी
जांच में पुलिस को एक बड़ा खुलासा मिला। साक्षी की हत्या भारतीय सेना में तैनात जवान हर्षवर्धन सिंह ने की थी। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी और धीरे-धीरे बातों का सिलसिला प्रेम संबंध में बदल गया।
साक्षी हर्षवर्धन से शादी करने की जिद कर रही थी, लेकिन हर्षवर्धन की शादी छह महीने पहले ही तय हो चुकी थी और 30 नवंबर को उसका विवाह होना था। जब साक्षी को इस बात का पता चला तो उसने हर्षवर्धन पर तय शादी तोड़ने का दबाव बनाया और इनकार पर धमकी भी दी।
यही डर और दबाव इस पूरी वारदात की वजह बन गया।
मिलने के बहाने बुलाया, जंगल में ले जाकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन ने साक्षी को मिलने के बहाने बुलाया और उसे थरवई क्षेत्र के सुनसान जंगल की ओर ले गया। वहीं पहले से तैयार की गई योजना के तहत उसने चाकू से कई वार कर साक्षी की हत्या कर दी और फिर शव को मिट्टी में दफना दिया।
घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर साक्षी का बैग मिला, जिसमें उसका आधार कार्ड, किताबें, कॉपी, शीशा और सिंदूर की डिब्बी बरामद हुई।
तकनीकी जांच ने खोला राज, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैट और लोकेशन की मदद से हर्षवर्धन सिंह तक पहुंच बनाई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
घर में मातम, पुलिस जांच जारी
17 साल की मासूम साक्षी की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक छात्रा, जो अपने भविष्य और पढ़ाई के सपने लिए घर से निकली थी, उसे प्रेम संबंध के उलझाव ने जिंदगी से ही दूर कर दिया।
यह घटना सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्तों की खतरनाक सच्चाई और कम उम्र में बने अनियंत्रित संबंधों के जोखिम पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और अदालत में कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


