इफ़्तार पार्टी से बढ़ती है आपसी भाईचारा – एजाज हाशमी

इफ़्तार पार्टी से बढ़ती है आपसी भाईचारा – एजाज हाशमी

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जौनपुर/जलालपुर : विगत वर्ष की बात इस वर्ष भी द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए अपने
आवास पर इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से मौजूद डॉ प्रदीप कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ ने सभी रोजेदारों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ी का छिड़काव किया और उन्हें इत्र लगाया और कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इस इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू और मुसलमान दोनों इस देश की आंखे है हमें सभी समुदाय के लोगों का सम्मान करना चाहिए और रोजेदारों के साथ मिलकर देश की अमन और चैन के लिए दुआ मांगी और कहा कि क्षेत्र के लिए एजाज अनमोल रत्न है ये समाज के प्रति हमेशा समर्पित रहते है । उपस्थित मोहम्मद साजिद अंसारी ने कहा कि इफ़्तार पार्टी, होली मिलन समारोह आदि से आपसी सदभाव बढ़ता है। एजाज अहमद हाशमी ने कहा कि हम हमेशा पुरानी परम्परा का पालन करते हुए सभी समुदाय के त्यौहारों को परम्परागत तरीके से मनाएंगे। उक्त अवसर पर मो इमरान, द मर्सी क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्या, मीरु अहमद,डा वंशराज आनन्द, शीतला प्रसाद यादव, इकराम, गयासुद्दीन, काजू, भुल्लन भारती, प्रदीप, राजेंद्र, संदीप, मेराज खान, हाफिज आजाद आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update