उत्तर प्रदेश -: अलीगढ़ में हुआ प्‍लेन क्रैश, रनवे के बजाय खेत में ही, हो गई लैंडिंग

अलीगढ़ – उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक विमान क्रैश हो गया है। विमान में सवार दोनों पायलट इस हादसे में घायल हो गए। घायल पायलटों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने के कारण दृश्‍यता काफी हो गई थी। शायद इस वजह से पायलट विमान को रनवे के बजाय खेत में ही उतार दिया. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्‍त विमान (Plane Crash) ट्रेनिंग प्‍लेन था। बता दें कि देश के उत्‍तरी और पूर्वी हिस्‍से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही घने कोहरे का भी असर है।

जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग ग्‍लाइडर प्‍लेन क्रैश का यह मामला अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के पिलखना गांव का है। ट्रेनिंग ग्‍लाइडर VT-AMU को हवाई पट्टी पर लैंड कराना था, लेकिन प्‍लेन खेत में लैंड हो गया। ट्रेनिंग विमान धनीपुर एयरपोर्ट का था। विमान को दो पायलट उड़ा रहे थे। इस हादसे में पायलट सुरेन और ट्रेनी पायल अरुण कुमार यादव घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जब विमान क्रैश हुआ, उस वक्‍त घना कोहरा छाया हुआ था। ऐसे में विजिबिलिटी भी काफी कम थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से पायलट को रनवे ठीक से दिखाई नहीं दिया होगा और यह हादसा हो गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update