उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जौनपुर को मिला सम्मान
रिपोर्टर दीपक शुक्ला
जौनपुर, 24 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जनपद के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार लक्ष्यपूर्ति की दिशा में और बेहतर कार्य किए जाने की अपेक्षा की गई है।
यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी डर6 दिनेश चन्द्र ने कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इस सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, लीड बैंक मैनेजर अभय श्रीवास्तव सहित सभी बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जयप्रकाश तथा अभियान से जुड़े अन्य अधिकारियों एवं उद्यमियों, मीडिया बंधुओं, के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में शत-प्रतिशत योगदान देते हुए, भविष्य में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।


