उत्तर भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री धनंजय सिंह का गुजरात में भव्य स्वागत,
समाजसेवी राकेश सिंह और उनकी धर्मपत्नी वंदना सिंह ने निभाई अग्रणी भूमिका
जौनपुर एमएलसी श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ की सामाजिक चेतना को भी किया गया कार्यक्रम में उल्लेखित
वापी (गुजरात)
उत्तर भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा आयोजित एक भव्य आयोजन के दौरान पूर्व सांसद एवं क्षत्रिय समाज के मजबूत स्तंभ श्री धनंजय सिंह का गुजरात के वापी नगर में भव्य स्वागत किया गया।
इस विशेष अवसर पर समाजसेवी व बिजनेसमैन श्री राकेश सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंदना सिंह ने अपने सामूहिक प्रयासों से स्वागत की व्यवस्था को गरिमामयी और यादगार बना दिया।

जौनपुर जिले के कोदैला गांव निवासी श्री राकेश सिंह वर्तमान में गुजरात में व्यवसायिक क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना चुके हैं। सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले श्री सिंह ने गुजरात में उत्तर भारतीय समाज को एकजुट करने में विशेष योगदान दिया है। उनकी पत्नी श्रीमती वंदना सिंह भी सामाजिक कार्यों में बराबरी से सहभागिता निभाती हैं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।

श्री धनंजय सिंह के स्वागत समारोह में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) माननीय श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ जी के सामाजिक योगदान और युवाओं के लिए प्रेरणास्पद नेतृत्व का भी जिक्र किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जौनपुर जैसे ऐतिहासिक जिले को जिस प्रकार श्री बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ और श्री धनंजय सिंह जैसे जनप्रतिनिधियों ने नई पहचान दी है, वह गर्व का विषय है।

श्री राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा:
“धनंजय सिंह जी जैसे नेतृत्वकर्ताओं का मार्गदर्शन हमारे समाज के लिए दिशा देने वाला है। हम और मेरी धर्मपत्नी वंदना सिंह समाज के हर व्यक्ति को जोड़ने और uplift करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोग, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा वर्ग उपस्थित रहा। मंच से यह संदेश दिया गया कि समाज में एकता, स्वाभिमान और सेवा भावना से ही सशक्त नेतृत्व उभरता है।
श्रीमती वंदना सिंह ने भी महिलाओं की भागीदारी को लेकर प्रेरक संदेश देते हुए कहा:
“सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हमें अपनी संस्कृति से जुड़कर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनना होगा।”
इस कार्यक्रम ने न केवल समाज के भीतर आत्मबल को बढ़ाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि जब जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, समाजसेवी और आमजन एक मंच पर आते हैं तो समाज की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल सकती है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राकेश सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।
