उमरा के लिये गए डॉ आबिद खान, जियारत मुक्कमल करने के लिए मांगी दुआयें

उमरा के लिये गए डॉ आबिद खान, जियारत मुक्कमल करने के लिए मांगी दुआयें
मक्का मदीना में देश में अमन चैन और शांति की मांगी गई दुआ
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर)। कस्बा के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक डॉ मोहम्मद आबिद खान मक्का मदीना के पवित्र सरजमी पर उमरा करने के लिए गए हैं।
शिक्षा के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ मोहम्मद आबिद खान के इबादत और जियारत मुकम्मल करने के लिए मंगलवार को विद्यालय परिसर में कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक और विद्यालय के लोगों की उपस्थिति में बैठक हुई।
जिसमें मुल्क में अमन चैन सौहार्द कायम रखने और समाज के सभी वर्ग के लोगों की भलाई के लिए दुआएं मांगी गई।
अपने बेहतर कार्यों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके डॉ आबिद खान कस्बा के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ मोहम्मद राशिद के बेटे हैं। उनके बड़े पिता डॉ मोहम्मद ओसामा, चाचा मोहम्मद ताहिर, इंतेखाब अहमद, सरफराज खान, मोहम्मद राशिद समेत नगरवासियों ने उनके लिए दुआएं मांगी हैं।