एक्सपोजर विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
एक्सपोजर विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जौनपुर।सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस भ्रमण कार्यक्रम में परिषदीय यू पी एस कंपोजिट विद्यालयों के 100 बच्चे 30 अध्यापक अध्यापिका और खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर उपस्थित रहे। विजिट टूर बीआरसी जलालपुर से रवाना होकर बनास डेयरी अमूल फैक्ट्री फूलपुर वाराणसी पहुंचा।
बच्चों ने वहां अमूल फैक्ट्री में दूध,आइस्क्रीम,मिठाई, घी,दही की पैकिंग और बनाने वाली बड़ी बड़ी मशीनों को देखा और अध्ययन किया।बच्चे बहुत उत्साहित और खुश थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि इस विजिट से बच्चों में मशीनों को समझने और विज्ञान के प्रति लगाव पैदा होगा।डॉ गिरीश सिंह ए आर पी ने कहा कि विजिट से बच्चों में मानसिक विकास होता है।रुद्रसेन सिंह ए आर पी ने कहा कि यह भ्रमण कार्यक्रम बच्चों में उत्साह और नई ऊर्जा पैदा करता है।
नोडल शिक्षक संकुल मुहम्मद इमरान ने कहा कि भ्रमण से बच्चों में बौद्धिक ,मानसिक,और शारीरिक क्षमता का विकास होता है।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बच्चों को टीशर्ट , कैप और लंच उपलव्ध कराया गया ।इस भ्रमण में एआरपी डॉ गिरीश कुमार सिंह,रुद्रसेन सिंह रायसाहब शर्मा,अनिल गुप्ता, देवेन्द्र दुबे कमलेश कुमार सिंह,राकेश कुमार पाठक,शोभनाथ यादव, मोहम्मद इमरान,कवलधारी,डॉ शैलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह,रमेश कुमार, कर्मजीत प्रसाद,मनीषी श्रीवास्तव, पूजा मालवीय, संध्या मेहरा,माया मौर्या,सुमित्रा देवी,शिवसागर,दिनेश दुबे,सत्यप्रकाश मिश्रा,नीरज यादव,सूरज सिंह, रामचन्द्र, विनय,किशन आदि उपस्थित रहे।