एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज हार
हैदराबाद : एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। शुभमन गिल की कप्तानी में यह भारत की पहली वनडे सीरीज हार रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने शानदार बल्लेबाजी की। शॉर्ट ने 78 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रनों की ठोस पारी खेली। वहीं, कोनोली ने मुश्किल परिस्थिति में टीम को जीत दिलाई और 53 गेंदों में 5 चौके व 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 61 रन बनाए।
अन्य बल्लेबाजों में मैट रेनशॉ ने 30 रन और मिचेल ओवेन ने 23 गेंदों पर 36 रन की तेज पारी खेली।
भारत की ओर से गेंदबाजी में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट हासिल किए। हालांकि, भारतीय गेंदबाज अंतिम ओवरों में कूपर कोनोली को रोक नहीं पाए और मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। उन्होंने 97 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने उपयोगी 44 रन जोड़े। भारत का मध्यक्रम एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा और टीम 264 रन तक ही पहुंच सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जेवियर बार्टलेट को 3 विकेट मिले, जबकि मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमें सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए 26 अक्टूबर को सिडनी में आमने-सामने होंगी।

