एनएसएस शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ.
एनएसएस शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ.
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर: क्षेत्र के जंगी महाविद्यालय असबरनपुर में शुक्रवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ० मिताराम पाल रहे.
उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान मिले अनुभवों को प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में भी अपनाना होगा और एनएसएस से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है.
कार्यक्रम अधिकारी रविकेश मौर्या व डॉ सूबेदार वर्मा ने बताया कि शिविर में स्वच्छता, नशा मुक्ति, प्रौढ़ शिक्षा, साक्षरता, डिजिटल शिक्षा, बाल शिक्षा, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता समेत कई अभियान संपन्न कराए गए।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवको को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहें प्रेम प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया.प्रेम प्रकाश ने युवाओं से आह्वान किया है कि विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण होता है, इस लिए विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य ठान लेना चाहिए और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए.
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और जनकल्याण और समाज कल्याण के कार्यों के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने सात दिन तक विशेष शिविर आयोजित किया है,
जिसमें उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है जो भविष्य में उनके काम आएगा. समापन आयो जन में डॉ सूबेदार वर्मा मौके पर मौजूद श्रीमती अर्चना , प्रतिभा, धनशीला यादव , विक्रम ,डॉ धर्मेंद्र मौर्य, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे संचालन धर्मशेन सरोज ने किया।